क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -48 ने एक शातिर बदमाश को एक देशी कट्टे , 10 जिंदा कारतूस व एक चोरी की मोटर साइकिलें सहित किया गिरफ्तार।
CITYMIRR0RS-NEWS- क्राइम ब्रांच, सेक्टर -48 ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से एक देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस व एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद किए हैं, पुलिस की माने तो पकडे गए बदमाश पर कातिलाना हमले के दो, घर में घुस कर मारपीट करने व आर्म एक्ट के करीब 15 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं, आरोपी बदमाश को आज अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने उसे नीमका जेल भेज दिया हैं। प्रभारी अनिल शर्मा का कहना हैं कि उनकी टीम ने गांव मच्छगर निवासी रवि उर्फ़ बंट उर्फ़ पन्ने को गिरफ्तार किया हैं, पकडे गए आरोपी रवि को मुकदमा नंबर – 418 , दिनांक गत 23 अगस्त 2018 , भारतीय दंड सहिंता की धारा 25 -54 -59 आर्म एक्ट के तहत मुकदमे में गिरफ्तार किया गया हैं। उनका कहना हैं कि आरोपी रवि उर्फ़ बंट उर्फ़ पन्ने के खिलाफ सिटी बल्लभगढ़, सदर बल्लबगढ़ , सेक्टर -7 , छायसां थाने में तक़रीबन 15 से अधिक मारपीट , कातिलाना हमले व आर्म एक्ट के मुकदमें दर्ज हैं। उनकी माने तो आरोपी के पास से एक देशी कट्टा ,10 जिंदा कारतूस व एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद किए गए हैं।