पुणे पुलिस ने सूरजकुंड इलाके के एक फ्लैट में छापा मार कर ह्यूमन राइट के वकील सुधा भारद्वाज को अपने साथ ले गई।
CITYMIRR0RS-NEWS- पुणे पुलिस ने आज सूरजकुंड इलाके के एक फ्लैट में छापा मार कर एक महिला को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। खबर हैं कि भीमा कोरे गांव में हुए हंगामे के मामले में पुणे पुलिस हिरासत में लेकर गई। जिस महिला को पुणे पुलिस अपने साथ ले गई हैं। इस बात की पुष्टि सूरजकुंड थाने के एसएचओ विशाल कुमार ने की हैं। पकड़ी गई महिला का नाम सुधा भारद्वाज हैं और वह ह्यूमन राइट्स में वकील हैं पुणे पुलिस ने आज दिल्ली -एनसीआर सहित में कई स्टेटों में भीमा कोरेगांव हुए हंगामे के मामले में लोगों के फ्लैटों पर छापा मारी की जिसमें कई लोगों आज हिरासत में ले लिया। जिसमें एक महिला जिसका नाम सुधा भारद्वाज हैं और ह्यूमन राइट में वकील हैं। 1 जनवरी को पुणे में एक साजिश के तहत हिंसा हुई थी और चल रहीं इस जांच में सुधा भारद्वाज का नाम सामने आया था। दंगा फैलाने की फंडिंग नक्सलियों द्वारा किया गया।