CITYMIRR0RS-NEWS- आइएमटी में प्लॉट नं 46-47 विक्टोरा ऑटो और रोटरी क्लब फ़रीदाबाद स्मार्टसिटी द्वारा विक्टोरा आटो के एमडी हरदीप सिंह बाँगा के जन्मदिवसपर विशाल ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया। जिसमें 225 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया। इस अवसर पर हरदीप सिंह बाँगा जी, सतिंदर सिंह बाँगा व अमित बीर बाँगा व अजय सोमवंशी मौजूद थे। स्मार्टसिटी रोटरी क्लब फ़रीदाबाद प्रधान विपन चंदा, पैटरन अशोक नेहरा, चार्टर प्रधान बिजेंदर सिंह यादव, पूर्व प्रधान गुलशन जटवानी, भूपिन्दर विर्दी, एन एन माथुर, मंजीत सिंह, मनीष वैश्य, मनू बिंद्रा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनय भाटिया सहित कई लोग मौजूद थे। इस मौके पर विक्टोरा आटो के एमडी हरदीप सिंह बाँगा ने कहा कि समाज की भलाई से बड़ा नेक कार्य कोई और नहीं हो सकता । आज जमा रक्त किसी जरुरतमंद इंसान के काम आएगा । यह सबसे बड़ी बात है। इस मौके पर स्मार्टसिटी रोटरी क्लब फ़रीदाबाद प्रधान विपन चंदा ने कहा क्लब पिछले साल से भी ज्यादा रक्तदान कैंप लगाकर एक नया रिकोर्ड बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए यह एक पुनीत कार्य है रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को हौसला अफजाई करने के लिए प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।