धार्मिक आयोजनों से समाज में अच्छा संदेश जाता है: उमेश भाटी
CITYMIRR0RS-NEWS- फरीदाबाद। प्रभु की अराधना से सभी के दुख दर्द दूर हो जाते है यह उदगार इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता ठा. उमेश भाटी ने समाजसेवी अनिता शर्मा द्वारा ग्रीन फील्ड कालोनी में आयोजित भागवत कथा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहे। इस मौके पर ठा. उमेश भाटी ने भागवत कथा प्रवचन पण्डित गंगा शरण भारद्वाज महाराज से आशीर्वाद लिया। उमेश भाटी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में धर्म प्रवृति को बढ़ावा मिलता है और एक अच्छा संदेश जन जन तक जाता है उन्होंने युवाओं व बच्चो से इस तरह के आयोजनो में बढचढ कर हिस्सा लेने की बात कही और कहा कि इस तरह के आयोजनो में आकर आप सभी का जीवन सफल हो जाता है।
ठा. उमेश भाटी ने कहा कि प्रभु की दया दृष्टि सब पर बनी रहे और सभी पर उनका उपकार रहे यही मेरी कामना भी है। उन्होंने समाजसेवी अनिता शर्मा का भी आभार जताया जिन्होंने इस पुण्य के कार्य में उनको आमंत्रित किया। इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष गगन सिसोदिया, महामंत्री लोकेश भदोरिया, ओमप्रकाश गर्ग का पण्डित गंगा शरण भारद्वाज ने पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर एस पी गुप्ता, लाजो देवी, नारायण, किरण सेठ, मिथलेश
अग्रवाल, सविता गुप्ता आदि मौजूद रहे।
ठाकुर उमेश भाटी
प्रदेश प्रवक्ता, इनेलो