मोबाइल चोरों की इतनी हिम्मत। चार हज़ार रुपये लेकर किया फोन वापस।
CITYMIRRoRS-NEWS- चोरों के गिरोह ने पहले तो सब्जी मंडी से मोबाइल फोन चोरी किया। फिर चार हजार रुपये की फिरौती लेकर फोन को उसके मालिक को वापस कर दिया। जब पुलिस को इस मामले की शिकायत देनी चाही तो एनआईटी थाने के एएसआई ने शिकायत लेने से इंकार कर दिया। मंगलवार को पत्रकारों का एक दल पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो से मिला। उन्होंने इस मामले की जांच अपराध जांच शाखा को सौंप दी है। सेक्टर-21ए निवासी वरिष्ठ पत्रकार जगन्नाथ गौतम 21 अगस्त को अपने पड़ोसी कमलकांत शर्मा के साथ फतेहपुर चंदीला के नजदीक सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गए थे। इस दौरान उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया। जब उन्होंने अपने मित्र के मोबाइल से फोन किया तो एक युवक ने फोन उठाया। उसने अपने आपको फतेहपुर चंदीला का रहने वाला बताया। उसने कहा कि फोन वापस लेने के लिए चार हजार रुपये देने होंगे। इस पर पीड़ित का मित्र कमलकांत शर्मा फतेहपुर चंदीला जाकर उससे फोन ले आए। उस वक्त वहां पर सात-आठ युवक मौजूद थे। फोन मालिक का आरोप है कि उनकी कार को चोरी करने के लिए कार का लॉक तोड़ने का भी प्रयास किया गया था। वहीं जब इस मामले की शिकायत एनआईटी थाने जाकर दी गई तो ड्यूटी पर मौजूद एएसआई ने टाल-मटोल कर शिकायत लेने से इंकार कर दिया। इस मुद्दे पर मंगलवार को पत्रकारों का एक दल पुलिस आयुक्त से मिला। उन्होंने पुलिस आयुक्त को शिकायत की कॉपी देने के साथ-साथ मोबाइल फोन वापस करने वाले बदमाश की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई है। पुलिस आयुक्त ने इस मामले की अपराध जांच शाखा को सौंप दी है। पीड़ित पत्रकार ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने शिकायत न लेने वाले एएसआई की विभागीय जांच का भी आदेश दिया है।