कल के भारत बंद को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा दृष्टि से किए पुख्ता इंतजाम ।
CITYMIRR0RS-NEWS- कल सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती हुई महंगाई बढ़ते हुए पेट्रोलियम पदार्थों के दामो के विरोध में बाजार बंद कराने का आह्वान किया है। इस संबंध में शहर के कई कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि मार्केट बंद कराएंगे। संभावित भारत बंद को देखते हुए श्रीमान पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो ने फरीदाबाद कमिश्नरेट के सभी थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारियों को अपने- अपने क्षेत्र की मार्केट में ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता पड़ने पर DCP हेड क्वार्टर से संपर्क कर पुलिस लाइन से /MTO vajra ,टीयर गैस स्काड, वाटर कैनन ,दंगा रोधी दस्ता पुलिस लाइन तुरंत भेजी जाएगी। पुलिसप्रवक्ता सुबे सिंह ने कहा कि ,लोकतंत्र में सभी को अपने विचार रखने और शांतिपूर्वक विरोध करने का हक है। लेकिन कोई धरना प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था को ना बिगाड़ने की कोशिश ना करें। शहरकी शांति को बनाए रखें, सभ्य नागरिक का परिचय देते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।