भारत बंद के असफल होने पर ,बीजपी नेताओं ने कहा यें पब्लिक है सब जानती है।
CITYMIRRORS-NEWS-पेट्रोलियम पदार्थों में प्रतिदिन बढ़ते दामों के विरोध में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया था । लेकिन फरीदाबाद में भारत बंद का असर न के बराबर दिखाई दिया। कुछ दिन पहले आइएनएलडी के आह्वान पर प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ भी बंद का आह्वान किया गया था । लेकिन उसका भी पूरे प्रदेश सहित फरीदाबाद में कोई असर देखने को नहीं मिला । एससी -एसटी एक्ट के विरोध में 6 सितंबर को भी सवर्ण समाज के सभी संगठनों नें बंद का एेलान किया था। लेकिन उसका भी फरीदाबाद में कोई असर दिखाई नहीं दिया। सोमवार को रोजाना की तरह ही शहर के विभिन्न बाजार खुले । एनआइटी पांच मार्केट एनआइटी एक मार्केट पूरे दिन खुले रहे। वहीं बल्लभगढ़ में पूर्व विधायक शारदा राठौर ने महिलाओं के साथ प्रदर्शन किया। लेकिन उसका असर मार्केट पर न के बराबर पड़ा। सराय मार्केट भी पूरे तरह दिनभर खुली रही। ओल्ड फरीदाबाद बाजार का भी यही हाल रहा । अगर विभिन्न सेक्टर हूडा मार्केट की बात करे तो सब जगह सामान्य ही रहा। सराय में रहने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश की जनता विपक्ष प्रार्टियों के हथकंडों को पहचानती है। तभी लगातार तीन बार फरीदाबाद में बंद का असर बेअसर दिखाई दिया। । देश की जनता जानती है। कि पेट्रोलियम पदार्थों में प्रतिदिन बढ़ते दाम का मामला अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों के अनुसार है। इसमें सरकार का कुछ भी नहीं लेना देना होता है। देश की जनता की मेहनत की कमाई का पैसा देश के विकास के लिए इस्तेमाल हो रहा है। वहीं बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह ने बातचीत में कहा कि विपक्ष का गठबधन नहीं ठगबंधन है जिसमें आज सपा और बसपा ने साथ नहीं दिया । बेशक कुछ स्टेटों में कांग्रेस ने गुंडागर्दी के बल पर जबरदस्ती बाजार बंद करवाने का प्रयास किया। लेकिन जनता ने कांग्रेस कासाथ न देकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा प्रदेश की मनोहर लाल की सरकार के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए इस बंद को असफल कर दिया । वहीं जनता जनार्दन ने कांग्रेस प्रार्टी और ठगबंधन में शामिल विभिन्न प्रार्टियों के ऊपर जोरदार तमाचा मारकर साबित कर दिया कि वो केवल विकास और ईमानदार की सरकार चाहती है।भारत बंद के मुद्दे पर बीजेपी जिला सचिव ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन विरोध के नाम पर हिंसा अस्वीकार्य है.आज की महंगाई साल 2014 की तुलना से कम है। मदन पुजारा ने कहा कि देश की जनता समझ रही है कि तेल की जो कीमतें बढ़ी हैं, उसमें भारत सरकार का हाथ नहीं है. इसलिए जनता इस बंद से अलग है। देश की जनता पिछली सरकारों के कारनामों को भूली नहीं है। जनता ईमानदार ,भ्रष्टाचार मुक्त देश और प्रदेश में बीजेपी सरकार की नितियों को पसंद करती है। सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में शहर में काफी विकास हो रहा है। कुल मिलाकर आज भारत बंद बेअसर ही दिखाई दिया।