CITYMIRR0RS-NEWS- लगातार दो हफ्ते से सैक्टर-48 में खुले हुए शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए महिलाओं, समाजसेवियों द्वारा किया जा रहा
आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है। बुधवार को गुस्साए लोगों ने क्षेत्रीय विधायिका का पुतला फूका और उनकी तेरहवीं मनाई। उग्र महिलाओं ने विधायिका
के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि ऐसी नकारा सरकार को
तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए, जो आम जनता के दुख-दर्द को नहीं समझ सकती। पिछले दो हफ्ते से स्थानीय लोग, हमारी बहन-बेटियां सड़कों पर
एवं शराब के ठेकों के आगे प्रदर्शन कर रही हैं, मगर स्थानीय विधायिका जोकि स्वयं एक महिला है उनको बिल्कुल भी परवाह नहीं है। भड़ाना ने कहा कि
सरकार का कार्य जनता की भलाई के लिए कार्य करना है, मगर भाजपा सरकार जनता के हितों को दरकिनार करते हुए केवल अपना फायदा देख रही है। उसे इस बात की
परवाह नहीं कि जब सैंकड़ों लोग किसी गलत चीज के विरोध में सड़कों पर बैठे हैं, तो उसको बंद कर देना चाहिए। धर्मबीर भड़ाना ने सैक्टर-48 में
सार्वजनिक क्षेत्र में लोगों के घरों के सामने खुले शराब के ठेके को बंद करवाने और प्रशासन से इस शराब के ठेके को कहीं अन्यत्र खुलवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि लोगों के घरों के सामने ठेके खुले हुए हैं,
सार्वजनिक स्थलों पर ठेकों के चलते महिलाओं एवं लड़कियों का स्कूल, कॉलेज जाना दूभर हो गया है। मगर सरकार एवं स्थानीय विधायक के कान पर जूं तक
नहीं रेंग रही है। इस मौके पर बाबा रामकेवल, सुबेदार सत्तार, प्रतिमा चौधरी, राजूदीन, सुनील ग्रोवर, विजय गुर्जर, स. तेजवंत सिंह, माधव झा,मनोरंजन झा, पुष्पा सिंह, सोनू, बिल्लू मावी, मनोज बडख़ल, आदि ने ठेके को
बंद करने के लिए प्रदर्शन किया।