साइकिल यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में अशोक तंवर बोले भाई मनोहन भड़ाना आप आगे बड़ो।
CITYMIRR0RS-NEWS- हरियाणा बचाओ परिवर्तन लाओ साइकिल यात्रा रैली सूरजकुंड से शुरुवात होने के बाद अनंगपुर के पास युवा कांग्रेसी नेता मनमोहन भड़ाना के कार्यालय पर लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का जोरदार स्वागत किया। ढोल नगाड़े , बंचारी के थाप पर डांस करते कार्यकर्ताओं ने अशोक तंवर जिंदाबाद के नारे लगाएं। इस मौके पर मनमोहन भड़ाना ने पगड़ी पहनाकर और फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया । लोगों की भीड़ देखकर गदगद हुए अशोक तंवर ने कहा की लोगों को बरगलाने वाली सरकार लोगों से झूठे वादे करने वाली सरकार के दिन अब पूरे हो चुके है । आप सब लोग मनमोहन भड़ाना को मजबूत बनाओ बांकी मेरा काम है आज इतनी भारी संख्या में आई भीड़ देखकर लगता है जनता अब बीजेपी को सबक सीखा कर रहेंगी। इस मौके पर युवा नेता मनमोहन भड़ाना ने समर्थकों को सैकड़ों साइकिलें भेंट की। इस अवसर पर वहां उपस्थित हजारों समर्थकों ने अशोक तंवर जिंदाबाद और मनमोहन भड़ाना जिंदाबाद के नारे लगाये। कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी मनमोहन भड़ाना के स्वागत से प्रसन्न होकर कहा कि उनके जैसे जोशीले युवाओं का कांग्रेस में हमेशा सम्मान किया जायेगा और युवाओं के दम पर ही कांग्रेस पार्टी पुन: सत्ता में वापसी लौटेगी। आनंद कौशिक पूर्व विधायक, बलजीत कौशिक, सतवीर चन्दीला, सुभाष सेलोटी, जयकरण पलवल, जयहिन्द नम्बरदार, राजेंद्र सिंह, राजकुमार, जगबीर भड़ाना, दरोगा पहलवान , रमेश, केशव सरपंच, गिरिराज लोहिया, शिवराज लोहिया, हसन हथीन, साबू विनोद भटी, राजू पाली, गिरिराज भड़ाना पाली, राकेश भड़ाना, रिंकू चन्दीला, जितेंद्र चन्दीलिया, सुमित गौड, सरदार गोल्डी, राजेश सैनी, रामसिंह यादव, राधा नरूला, प्रियंका भारद्वाज, वन्दना, ऋिषि, लक्ष्मी गोस्वामी, लक्ष्मी सहगल, ममता अरोड़ा, अमित कक्कड़, अजय भड़ाना, कृष भड़ाना, भीम भड़ाना आदि लोग उपस्थित रहे।