नेहरू कॉलेज में होगा त्रिदिवसीय हिंदी समारोह का आयोजन :डॉ प्रतिभा चौहान
CITYMIRR0RS-NEWS- त्रिदिवसीय हिंदी समारोह का आयोजन राजकीय महािद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्या डा0 प्रीता कौशिक के निर्देशन में हिंदी दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय हिंदी रचनात्मक लेखन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिस के अन्तर्गत 12..09.18 को स्लोगन लेखन व कहानी लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से हिंदी भाषा पर रचनात्मक स्लोगन लिखे और मौलिक कहानियां लिखकर रचनात्मक प्रतिभा दिखाईं।स्लोगन में लक्ष्मी प्रथम प्रदीप जैन द्वितीय रीना रावत तृतीय रही।कहानी लेखन में अरुण कुमार प्रथम,प्रदीप द्वितीय,सपना तृतीय रही।इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिभा चौहान,निर्णायक मंडल डा0सरोज बाला, डॉ रिंकी बेडवाल ,अंशु नय्यर ने बच्चों की भाषाई प्रतिभा को सराहा।हिंदी विभाग से पूनम, निशा,ललित, ,रजनीश ने महत्वपूर्ण दायित्व निभाया।