गुरुग्राम : नौकरी दिलाने के लिए दिल्ली से महिला को बुला लिया,फिर दोनों ने एक -एक करके चलती कार मे महिला से किया सामूहिक बलात्कार।
गुरुग्राम :महिला थाना मानेसर ने आज नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली की एक महिला से चलती कार में सामूहिक बलात्कार करने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किए हैं। पकडे गए दोनों आरोपियों के खिलाफ महिला थाना मानेसर में 11 सितंबर -2018 को भारतीय दंड सहिंता की धारा 376 डी व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसएचओ शांता देवी का कहना हैं कि उनकी टीम ने आज रमेश निवासी वार्ड नंबर -6, नजदीक सुखराम हॉस्पिटल, पलवल हाल डी -2 -502 ,ओरिस कोरोनेशन ,सेक्टर -85 ,गुरुग्राम व महावीर प्रसाद निवासी गांव फतेहपुर ,जिला रुदप्रयाग ,उत्तराखंड हाल मकान नंबर -357 /75 ,गली नंबर -16 -ए , अशोक विहार ,फेस -2, गुरुग्राम गिरफ्तार किए हैं। उनका कहना हैं कि दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने 6 सितंबर – 2018 को आरोपी रमेश से नौकरी दिलाने के लिए संपर्क की थी। इसके एक सप्ताह के बाद उसने उसे नौकरी के लिए 11 सितंबर को दोपहर के दो बजे हुड्डा सिटी मेट्रो स्टेशन पर बुला लिया और उसे अपने कार में बिठा कर धुमाने लगा। इस दौरान आरोपी रमेश ने अपने दोस्त राकेश शर्मा को भी बुला कर अपने आई -20 कार में बिठा लिया व मानेसर इलाके के सुनसान जगहों पर ले जाकर दोनों ने एक -एक करके, उसके साथ जबरन बलात्कार किया। उनका कहना हैं कि आरोपी राकेश शर्मा का असली नाम महावीर प्रसाद हैं और रमेश को आईएमटी चौक से गिरफ्तार कर लिया गया हैं।