साइबर क्राइम ब्रांच ने विदेशों में नौकरी दिलाने का ऑनलाइन झांसा देकर 10 लाख रुपए ऐठने वाले 3 धोखेबाजो को किया गिरफ्तार।
CITYMIRR0RS-NEWS- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन धोखेबाज को आज साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किए हैं। यह लोग बेरोजगारों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखे से लाखों रूपए ऐठ लेते थे। यह खुलासा आज डीसीपी क्राइम लोकेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किया। डीसीपी क्राइम लोकेंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना धौज में दर्ज मुकदमा नंबर -10 दिनांक 31 अगस्त 2018, भारतीय दंड सहिंता की धारा 406 , 419 , 420 व 120 बी को दर्शाया गया हैं, में तीन धोखेबाज को गिरफ्तार किए हैं।
उनका कहना हैं कि पकडे गए आरोपियों के नाम हरभजन सिंह निवासी गांव लेहली , जिला मोहाली ,पंजाब , लवदीप उर्फ़ लविश निवासी गांव जुगयाल कालोनी , पठानकोर्ट हाल किराएदार मकान नंबर -121 /77,गांव सुहाना , जिला मोहाली ,पंजाब व तौफीक उर्फ़ विक्रम निवासी मकान न. 251 ,सेक्टर -35 ए ,चंडीगढ़ हाल किराएदार मकान न. 572 ,डड्डू माजरा ,सेक्टर -38 , चंडीगढ़ हैं। उनका कहना हैं कि शिकायतकर्ता राजेश कुमार ने ऑनलाइन जॉब डॉट कॉम के जरिए बायोडाटा मेल किया था जिसमें उसने विदेश में नौकरी करने की इक्छा जताई थी। इसके बाद में जून महीने में एक इंटरनेट कॉल उसके पास आई, जिसमें उसे कहा गया कि रजिस्टेशन की फीस जल्द से जल्द दिए गए खाते में जमा कराए, इसके बाद अलग -अलग टैक्सों के नाम उन लोगों ने अपने खाते में लाखों रूपए जमा करा लिए। उनका कहना हैं कि इस तरह से उपरोक्त आरोपियों के खाते में शिकायतकर्ता राजेश कुमार ने 9 लाख रूपए 73 हजार रूपए डाल दिए। इसके बाद उससे और पैसों की मांग कर रहे थे जिससे उसे शक हो गया की कहीं न कहीं उसके साथ धोखा हो रहा हैं। इसके बाद उन्होनें साइबर क्राइम ब्रांच में एक शिकायत दी और तीनों धोखेबाज को पकड़ लिया गया हैं।