CITYMIRR0RS-NEWS-फरीदाबाद के बड़खल विधान सभा क्षेत्र की अरावली की पहाड़ियों से सटे बड़खल गांव में कल देर रात किसी जानवर के हमले से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. जानवर ने रात करीब दो बजे बड़खल गांव के 4 अलग अलग घरो में घुस कर 18 बकरियों पर हमला किया था सुबह होने पर चार बकरियां ज़िंदा घायल पायी गयी थी जिनकी दोपहर तक मौत हो गयी. इस तरह के हमले में कुल 18 बकरियां हो. मिली इस बात की सूचना गावासियो ने इलाके में ही रहने वाले आप नेता धर्मबीर भड़ाना को दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर हालात देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दे दी. वहीँ गांव में दहशत का माहौल देखते हुए उन्होंने महिलाओ और बच्चो को समझाया की वह जब तक ख़तरा टल नहीं जाता तब तक कोई भी शाम को घर से बहार न निकले। इस मौके पर उन्होंने प्रशासन और सरकार से अपील भी की है की अरावली वन क्षेत्र से जुड़े सभी गांवो में कटीली तारो से जंगल और गांव के बीच 15 फुट की फेंसिंग करवाई जाए ताकि कोई भी जंगली जानवर किसी को भी अपना शिकार न बना सके . वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मौके का जायजा लिया और कहा की इसकी सूचना वन विभाग को दी जायेगी और प्रशासन से बात करके उचित कार्यवाही की जायेगी।