तिगाव विधानसभा में उमेश भाटी को युवाओं का मिल रहा है भारी समर्थन।
CITYMIRR0RS-NEWS- फरीदाबाद। इण्डियन नेशनल लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर उमेश भाटी का आज खेडी खुर्द गांव में युवाओं द्वारा आयोजित बैठक में जोरदार स्वागत किया गया वही उपस्थित सभी युवाओं ने हाथ खड़ा कर ठाकुर उमेश भाटी को पूरा समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर पर ठाकुर उमेश भाटी ने इडियन नेशनल लेाकदल की आगामी 18 सितम्बर को बभगढ एवं ताऊ देवीलाल के जनमदिवस पर 25 गोहाना में आयोजित जनसभा के लिए निमंत्रन्न भी दिया और कहा कि तिगांव विधानसभा से इन दोनो ही रैलियो में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें ताकि विपक्षियो को इस बात का अहसास हो जाये कि अब इनेलो ही तिगांव में अपना वर्चस्व बनायेगी।
ठाकुर उमेश भाटी ने कहा कि इण्डियन नेशनल लोकदल ने सदैव जनता के हितो की योजनाए बनायी और जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं दिलवाई। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग भाजपा के शासनकाल से दुूखी हो चुका है। आज फरीदाबाद में दो दो मंत्री होने के बावजूद भी फरीदाबाद अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। परंतु हमें पूर्ण विश्वास है कि आगामी 2019 में प्रदेश की जनता इनेलो को पूर्ण बहुमत से सत्ता पर काबिज करेगी और एक बार फिर हरियाणा में खुशहाली आयेगी।
इस मौके पर तनुज भाटी,गब्बर, विजय भाटी, उमेश, राजीव, मुकेश, राजेश सिंह, राम सिंह, रोहित, परवीन ,राजपूत, गौरव ठाकुर, सोनू ठाकुर, राहुल, अजय, हरीश, दीपक सिंह, रोहित, पुष्पेन्द्र, धीरज, ओम देव, कुलदीप, अवधेश भदौरिया, विक्रम सिंह, अनिल शर्मा आदि मौजूद थे।