एक कंपनी में महिला स्टाफ की लात -घूसों से जमकर की पिटाई,पुलिस ने महिला को बचाया ,महिला पुलिस ने जांच शुरू की।
CITYMIRR0RS-NEWS- मेवला महाराज पुर स्थित एक कंपनी में कंपनी के ही अधिकारी के द्वारा महिला स्टाफ के साथ मारपीट करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं। मारपीट किए जाने के कारण का तो अभी तक पता नहीं चल सका हैं। इस मामले की जांच महिला थाना,सेक्टर -16 की पुलिस कर रहीं हैं।
खबर हैं कि पीड़ित महिला जिस कंपनी में नौकरी करती हैं, उसी कंपनी के सीनियर अधिकारी से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई, दोनों के बीच बहस इतना जाएदा बढ़ गया,जो मारपीट में बदल गया। मालूम हुआ हैं कि महिला कर्मचारी को उसी के बोस ने लात -घूसों से जमकर पिटाई कर दी और मामला इतना जाएदा बढ़ गया की पीड़ित महिला कर्मचारी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन से अपने साथ हुई मारपीट की सूचना दे दी, इसके बाद सेक्टर -28 पुलिस चौकी की पुलिस उस कंपनी में पहुंच गई और पीड़ित लड़की को अपने साथ ले आई और इसके आगे की जांच के लिए महिला थाना पुलिस ,सेक्टर -16 को सौप दिया ,इसके आगे की जांच महिला थाने में महिला पुलिस कर रहीं हैं।