वृक्ष हमारे जीवन का सबसे सच्चा साथी है। एस एस बांगा

CITYMIRR0RS-NEWS- हर इंसान को अपने जीवन में कम से कम 300 पेड़ लगाने चाहियें हम अपनी आने वाली पीढ़ी को कुछ दे न दे , कम से कम एक पेड़ तो दे सकते है। स्वच्छ पर्यावरण ,स्वच्छ वातावरण ही जीवन में खुशहाली ला सकता है। बांगा जी ने कहा की पेड़ लगाओं जीवन बचाओ नारा लगाते हुऐं पिछले दिनों हम लोगों ने 10,000 पेड़ पृथला और प्याला गांव में लगाएं है। पृथला गांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विक्टोरिया टूल्स के चेयरमैन एस एस बांगा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुऐं कहा की आप सब लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं । पेड़ हमारे जीवन का आधार है या यें कहे हमारा सच्चा साथी पेड़ ही है। इस मौके पर नगला भीखू की पंचातय की और से एस एस बांगा का पगड़ी बांध कर जोरदार स्वागत किया गया। एस एस बांगा ने कहा की आप लोगों ने जो मुझे इतना मान सम्मान दिया है। उसके लिये गांव की सरदारी का बहुत बहुत धन्यवाद ।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments