कोर्ट का बंद प्रवेश द्वार वकीलों ने खुलवाया।
CITYMIRR0RS-NEWS- लघु सचिवालय और तहसील की ओर से जिला न्यायालय में प्रवेश करने वाले रास्ता को फिर से आवागमन के लिए खोल दिया गया है। तीन दिन पहले इसे आम जन के लिए बंद कर दिया गया था। इस बाबत बुधवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त अतुल द्विवेदी से मिला और आमजन को हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराया। अधिवक्ताओं की बात सुनने के बाद जिला उपायुक्त ने जिला पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन को रास्ता खोल देने के निर्देश दिए। जिला उपायुक्त ने साथ ही स्पष्ट कहा है कि आमजन की चे¨कग के बाद ही उसे न्यायालय परिसर की ओर जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा सुरक्षा की ²ष्टि से इस रास्ते को आमजन के लिए बंद किया गया था। यहां अक्सर एक साथ कई युवाओं को देखा जाता है। हरियाणा एवं पंजाब बार काउंसिल के सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ और बार काउंसिल व निगरानी कमेटी व चेयरमैन कुंवर दलपत ¨सह ने उपायुक्त को बताया कि जब से लघु सचिवालय व जिला न्यायालय परिसर बना है, इस रास्ते का प्रयोग किया जा रहा है। रोजाना हजारों लोग यहां से गुजरते हैं।