CITYMIRR0RS-NEWS- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुज्जर स्वच्छता अभियान को फरीदाबाद में सफल बनाने और खुद कई घंटे सफाई अभियान में भाग लेकर शहर के लोगों में यह संदेश देने में लगे हुऐं है । की फरीदाबाद अपना घर है इसको साफ रखना हमारा पहला फ़र्ज़ है। जब हम घर साफ रख सकते है तो सड़क पर जाते ही हमारी मानसकिता क्यो बदल जाती है। यें बाते केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत सैक्टर-37 बाई पास रोड के पास शमशान घाट चौक पर स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुऐं मीडिया से बातचीत के दौरान कही। केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लगभग पौने दो घंटे श्रमदान करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया । इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में लोग श्रमदान में जुट गए।मात्र पौने दो घंटे में ही लोगों ने वहां की इलाके में कूड़ा करकट को बिल्कुल साफ कर दिया।इस दौरान उनके साथ नगर निगम के उप महापौर देवेंद्र सिंह ,धर्म राव , बिल्लु पार्षद, कपिल, विनोद गुप्ता ,मास्टर हाकम सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों ने भी श्रमदान करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।