डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में जनसंचार एवं पत्रकारिता और हिन्दी विभाग के तत्वाधान में मीडिया सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
citymirrors-news-डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में जनसंचार एवं पत्रकारिता और हिन्दी विभाग के तत्वाधान में मीडिया सप्ताह का आयोजन 27 मार्च से 1 अप्रैल 2017 तक किया जा रहा है। अभी तक इसमें प्रो. अजीत सिंह ने फोटोग्राफी विषय पर छात्रों को कैमरा, फोटोग्राफी, डाक्यूमैन्टी, डोक्यूड्रामा शार्ट फिल्म इत्यादि के बारे में तकनीकी ज्ञान दिया। डी.डी.बी. मुद्रा एड एजेन्सी के मीडिया एग्जीक्यूटिव अनुराग पुरी ने छात्रों को विज्ञापन की दुनिया से रुबरु कराया। इसके साथ ही हिन्दी साहित्य की विविध विधाओं को भी इस मीडिया सप्ताह में शामिल किया गया। जिसमें पहले दिन सुप्रसिद्व कहानीकार कमल कपूर ने बच्चों को कहानी सुनाई जो कि बेटी और औरत पर केन्द्रित थी।
दूसरे दिन भाषाओं की मौत के इस युग में ‘‘हिन्दी अग्रेजीं दोस्त’’ विषय पर सीनियर प्रोफेसर अरुण भगत जी ने अपने विचार रखें और आज डा.ज्योति राणा, एसोसिएट प्रोफेसर और मिनाक्षी वशिष्ट ने पेजंदज च्तवमिेेवत की स्वरचित कविताओं से छात्रों को लाभान्वित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सतीश आहूजा, डा. शुभ दर्शन, कोडिनेटर, बी.जी.एम.सी., सोनिया हुडडा, विभागाध्याक्ष और कन्वीनर रचना कसाना, आदि गणमानिय लोग उपस्थित थे।