CITYMIRR0RS-NEWS- आज दिनाँक 08.10.2018 को ग्रेंड कोलम्बस के प्रांगण में रोटरी क्लब और ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के इंटरेक्ट क्लब के विद्यार्थी सदस्य मिलकर देश सेवा के हित में कार्यरत होने के लिए सम्मिलित हुए। रोटरी क्लब सदैव अपनी निःशुल्क समाज सेवा के लिए जाना जाता है। लेकिन यहीं चेतना भारतीय युवापीढ़ी में जाग्रत करने के लिए रोटरी क्लब ने अपने साथ विद्यार्थीगण को जोड़ा ताकि उनकी परम्परा एवं सेवा भावना युवाओं के अंदर भी बढ़े। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान् विनय भाटिया जी दृ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी क्लब तथा श्रीमान् दिनेश गुप्ता दृ प्रेज़ीडेंट रोटरी क्लब थे। इस समारोह का आरंभ दीप प्रज्जवलित तथा प्रार्थना के साथ हुआ। समाज हित तथा पर्यावरण पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया तथा कर्मशील रहने के लिए प्रेरणादायक नृत्य प्रस्तुत हुआ। कार्यक्रम में ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल इंटरेक्ट क्लब के 30 छात्रों को रोटरी क्लब के साथ जोड़ा गया। इंटरेक्ट क्लब के छात्र सदस्यों द्वारा समाज हित सेवा हेतु शपथ ग्रहण की गई। जिसमेेें समाज सेवा हित कार्यों के अंतर्गत प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित लोगों की सहायता की जाएगी। इसके अतिरिक्त वृद्धाश्रमों में उपहार एवं खाद्य सामग्री, अनाथालयों में पुस्तकें, काॅपियाँ, पैंसिलें बाँटने इत्यादि वितरित की जाएंगी। रोटरी क्लब और इंटरेक्ट क्लब द्वारा की जाने वाली सेवाएँ अपने आप में एक मिसाल हांेगी। विद्यालय के निदेशक श्री सुरेश चंद्र जी ने संपूर्ण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए रोटरी क्लब के सभी माननीय सदस्यों का धन्यवाद किया तथा कहा कि रोटरी क्लब तथा ग्रेंड कोलम्बस इंटरेक्ट क्लब अब कंधे से कंधा मिलाकर देश के हित के लिए अग्रसर रहंेगे। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रीय