नवरात्रों के आगमन के साथ ही शहर में खुली मीट शॉप के विक्रेताओं पर गाज गिरनी शुरू।
CITYMIRR0RS-NEWS- नवरात्रों के आगमन के साथ ही शहर के मीट विक्रेताओं पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। नवरात्रों को मद्दे नजर रखते हुए शहर भर में जगह-जगह मीट की दुकानों को बन्द कराया गया। ताकि श्रद्धालु पूरी निष्ठा और भक्ति से मां की पूजा अर्चना कर सके।
आज ओल्ड नगर निगम की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ सुबह 11 बजे शहर के अलग-अलग हिस्सों में मीट की चल रही दुकानों को बंद कराया और इतना ही नहीं जालियों में रखे मूर्गो को भी अपने कब्जे में ले लिया। इस अवसर पर डयूटी अफसर एसडीएम सतबीर मान, निगम के तोडफ़ोड़ विभाग के एसडीओ ओ.पी. मोर, कनिष्ठ अभियंता डी.के. सोलंकी, सुनील नैन व सेनिट्री इंस्पेक्टर ने नवरात्र शुभारम्भ के मद्देनजर आज मीट की दुकानों को बंद कराने की शुरुआत ओल्ड फरीदाबाद की मीट मार्किट से किया गया।
इसके बाद बाइपास रोड, पल्ला, राहगीर कालोनी के अलावा कई स्थानों पर मीट की दुकानों को बंद कराया गया। एसडीओ ओ.पी मोर ने कहा कि इस कार्यवाही के दौरान मीट विक्रेताओं को नवरात्रों तक दुकाने बंद रखने को कहा गया गया। यदि कोई आदेश की पालना नहीं करता है तो उसकी दुकान पर निगम द्वारा सील किया जाएगा।
इस दौरान ओल्ड फरीदाबाद थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह पुलिस बल का नेतृत्व कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ बल्लभगढ़ शहर के अंदर बल्लभगढ़ एसडीएम राजेश कुमार ने भी कई दुकानों को बंद करावाया ताकि पाक साफ तरीके से नवरात्रों को मनाया जा सके।