क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -85 ने सेक्टर-22 की मछली बाज़ार के पास एक घर से 19 लाख रूपए नगद व 25 किलो गांजा सहित एक आदमी को किया गिरफ्तार, बेटा हुआ फरार।
CITYMIRR0RS-NEWS- क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -85 ने मुजेसर इलाके के एक मकान में छापा मार कर19 लाख रूपए नगद और 25 किलो गांजा बरामद किए हैं। इसके साथ में एक गांजा तस्कर जॉनी को भी गिरफ्तार किया गया हैं, जबकि पकडे गए तस्कर का बेटा भागने में सफल हो गया जिसे जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रहीं हैं। यह जानकारी सेक्टर -30 के क्राइम ब्रांच में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -85 के इंचार्ज रविंद्र ने दी।
क्राइम ब्रांच इंचार्ज रविंद्र ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें लगातार सूचना मिल रहीं थी कि मुजेसर इलाके के मछली मार्किट के आस पास में नशीला पदार्थ बेचने का कारोबार बड़े पैमाने पर किए जाते हैं। इससे सबसे जाएदा युवा वर्ग के सेहत पर गहरा असर पड़ रहा हैं। इसके बाद मुख्य तस्कर को पकड़ने के लिए उन्होनें अपना जाल बिछाया और उनके बिछाए गए जाल में उस समय फंस गया। जब उनकी टीम ने गांजा तस्कर जॉनी नामक शख्स के घर में छापा मारा तो वहां से पुलिस ने 25 किलो गांजा व 19 लाख रूपए नगद बरामद किए और गांजा तस्कर जॉनी को गिरफ्तार कर लिया। उनका कहना हैं कि मुजेसर थाने में आरोपी शख्स जॉनी के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 20 -61 -85 एनडीपीएस एक्ट , 61 -1 -14 व 25 -54 -59 आर्म एक्ट के तहत केस दर्ज किया हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि यह लोग बिहार से गांजा सस्ते दामों में खरीद कर लाते हैं और यहां महंगे दामों में बेचते हैं और यह कारोबार आरोपी लम्बें वक़्त से करते हुए आ रहा हैं, 19 लाख रूपए नगद जो बरामद की गई हैं, वह उसकी काली कमाई का रकम हैं जो गांजे बेच कर कमाई गई हैं।