लाॅयंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321-ए की और से स्वच्छ फरीदाबाद स्वस्थ्य फरीदाबाद जागरुक रैली का आयोजन।
Citymirrors-news-लाॅयंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321-ए की और से स्वच्छ फरीदाबाद स्वस्थ्य फरीदाबाद के तहत सफाई अभियान और लोगों को जागरुक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया। रैली का आयोजन एन के गुप्ता डिस्ट्रिक सक्रेटरी स्वच्छ भारत लायंस क्लब इंटरनेशनल और होम लॉयंस क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा किया गया। जिसमें फरीदाबाद दिल्ली और नोएडा से विभिन्न क्लबों के आए लाॅयंन मेंबर्स ने भाग लिया। यह रैली नेहरु ग्राउंड के लायंस भवन से शुरु होकर नीलम चौक पर आकर समाप्त हुई। जिसमें मुख्य रुप से लायन लीडर्स टी पी एस खिल्लन ,आर के बंसल, एम एल अरोड़ा, नर्गिस गुप्ता, अनुपमा जयसवाल, बी एम शर्मा सहित 200 लायंस ने भाग लिया। जिसमें भारत विकास परिषद के महासचिव राजकुमार अग्रवाल भी शामिल हुए। रैली में लायंस मेंबर्स हाथों में स्लोगन लेकर लोगों को जागरुक करते दिखाई दिए। इस मौके पर लायंस मेबर्स ने पर्यावण को बचाने के लिए जहरीली हो रही पॉलीथिन की रोकथाम के लिए लोगों को जूट के बैंग भी बांटे। और पॉलीथिन के इस्तेमान नहीं करने की प्रार्थना की। इस मौके पर लॉयंस सदस्यों ने सफाई अभियान में अपना सहयोग दिया। इस मौके पर लायन आर के चिल्लाना, आर के गुप्ता , सी एल जैन, आर के जग्गी, टी एस बेदी, महेश बंग्गा, योगेश गुप्ता सहित कई लोगों ने इस अभियान को सफल बनाने में श्रम योगदान दिया।