कंपनी में दो नाइट्रोजन ऑक्साइड के गैस सिलिंडर फटने से दो की मौत, 5 घायल।
Citymirrors-news- अभी अभी : सेक्टर -25 के कृष्णा कालोनी स्थित एक कंपनी में एक नाइट्रोजन गैस से भरे दो सिलिंडर फटने के कारण दो शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर अवस्था में 5 लोगों को अलग -अलग अस्पतालों में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया हैं। इस वक़्त घटना स्थल पर बचाव कार्य धड़ल्ले से जारी हैं। घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ ने की आशंका हैं। इस वक़्त सही जानकारी देने की स्थिति में एसएचओ नरेंद्र सांगवान व अन्य लोग बिल्कुल नहीं हैं। क्यूंकि वहां पर बहुत ज्यादा लोगों की भीड़ हैं।
खबर हैं कि सेक्टर -25 के कृष्णा कालोनी के गली नंबर – 6 में आज सांय के तक़रीबन आठ बजे एक नाइट्रोजन ऑक्ससीजन की रिफलिंग करने की एक कंपनी हैं जिसमें एक – एक करके एक साथ दो नाइट्रोजन ओक्ससाइड से भरे गैस सिलिंडर फट गई जिसमें वहां कार्य कर रहे दो शख्स की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और पांच लोगों के गंभीर से घायल होने की खबर हैं, सभी घायलों को नजदीक के अलग -अलग अस्पतालों में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया हैं। इस वक़्त मौके पर थाना सेक्टर -55 के एसएचओ नरेंद्र सांगवान अपने टीम के साथ मौके पर जांच और बचाव कार्य हेतु पहुंचे हुए हैं और वह इस वक़्त बात करने के स्थिति में बिल्कुल नहीं हैं।मरने वाले शख्स का नाम मनोज झा व निर्मल बताया गया हैं। दोनों के शवों को बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया हैं।