इंदिरा गांधी भारत की पहली ऐसी सशक्त महिला प्रधानमंत्री थीं, जिनके बुलंद हौसलों के आगे पूरी दुनिया ने घुटने टेक दिए थे।मनोज अग्रवाल

Citymirrors-news-भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री वह आर्यन लेडी के नाम से फेमस इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को कांग्रेस सेवा दल द्वारा बल्लभगढ़ स्थित सीताराम मंदिर सीही गेट पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस सेवा दल फरीदाबाद के अध्यक्ष संजय त्यागी ने की। जिसमें मुख्य रूप से बल्लबगढ़ विधानसभा से कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल , प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश कांग्रेस सचिव सतवीर डागर, सुमित गौड़ आदि मौजूद थे। वहीं मोनू ढिल्लो, राजेश तंवर एडवोकेट, भूरा चेयरमैन, हरजीत सिंह सेवक, भगवान सिंह सिसोदिया व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस मौके पर कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने कहा कि इंदिरा भारत के लिहाज से ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के परिप्रेक्ष्य में भी बेहद अहम थीं। वह भारत की पहली ऐसी सशक्त महिला प्रधानमंत्री थीं, जिनके बुलंद हौसलों के आगे पूरी दुनिया ने घुटने टेक दिए थे। यह उनके बुलंद हौसले ही थे जिसकी बदौलत बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया। भारत ने उनके ही राज में पहली बार अंतरिक्ष में अपना झंडा स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा के रूप में फहराया था। उनके प्रतिद्वंदी भी उनके कठोर निर्णय लेने की काबलियत को दरकिनार नहीं करते हैं। यही चीजें हैं जो उन्हें आयरन लेडी के तौर पर स्थापित करती हैं। इस मौके पर विकास चौधरी, सतबीर डागर, सुमित गौड़ सहित सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस व लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर सभी ने उन्होंने श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष संजय त्यागी ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन होना देशहित व राष्ट्रहित में है।