Citymirrors-news- हरियाणा दिवस के अवसर पर ए. पी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘ स्वच्छता अभियान ‘ आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के 11,12वी कक्षा के विद्यार्थियो और स्कूल स्टाफ ने भी बढ़ -चढ़कर भाग लिया | इस अभियान के अंतर्गत विद्यालय के छात्रों ने लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया | वही हरियाणा दिवस की बधाई देते हुऐं आपस मे भाई चारा कायम करते हुऐं मिलजुल कर रहने और सीनियर सिटीजन का सम्मान करने का भी निवेदन किया । कनिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा भी विभिन क्रियाकलापों का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें ‘ हरियाणा दिवस ‘ से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बातों से अवगत करवाया गया | संपूर्ण कार्यक्रम को सफ़लतापूर्वक संपन्न करवाने हेतु विद्यालय के चेयरमैन जे.पी.अग्रवाल ने इस अभियान मकीन भाग लेते हुए लोगो को स्वछता के प्रति जागरूक किया। इस रैली में अमन अग्रवाल सहित गिरीश शर्मा एवं वीरेंदर सोलंकी नवीन , आराधना सक्सेना विलास सहित स्कूल स्टाफ का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा |