औद्योगिक कलस्टर को चार हिस्सों में एक करोड़ रूपये दिये जाए।जे.पी मल्होत्रा
Citymirrors-news-। विश्व बैंक भारत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजैक्ट स्किल डेवलपमैंट कार्यक्रम में अपनी भागीदारी को और प्रभावी बनाएगा तथा इसके तहत आने वाले समय में इंडस्ट्री कलस्टर को दी जाने वाली राशि को तुरंत डिस्बर्स करने के लिये योजना तैयार की गई है।
पंचकूला में विश्व बैंक की टीम जिसमें केनीएनजी, ई एंड वाई और एचएसडीएम भी शामिल हैं, ने स्ट्राईव पर औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और स्किल डेवलपमैंट के संबंध में विचारों व सुझावों को सुना गया।
स्ट्राईव जोकि स्किल स्ट्रैन्थिग फार इंडस्ट्रीयल बाल्व एन्हांसमैंट है का अर्थ आईटीआई अध्यापकों और विद्यार्थियों को शिक्षित करना, उन्हें प्रोत्साहन देना और आईटीआई विद्यार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत को बढ़ाना व इंफ्रास्ट्रकचर में सुधार करना है।
परस्पर वार्ता के दौरान पीएएन इंडिया एम्पलीमैंशन के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और यह जानकारी दी गई कि प्रत्येक औद्योगिक कलस्टर को चार हिस्सों में एक करोड़ रूपये दिये जाएंगे जिसमें से ४० प्रतिशत राज्य सरकार के साथ समझौते के साथ ही मिलेंगे।
फरीदाबाद से इस विशेष बैठक में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल व आईएमएसएमई आफ इंडिया के प्रतिनिधि शामिल थे। वर्ल्ड बैंक टीम के समक्ष कई सुझाव रखते हुए औद्योगिक प्रतिनिधियों ने समय निर्धारित योजना बनाने और उसे कार्यअमल में लाने का सुझाव दिया। सर्वश्री एच एल भुटानी, जे पी मल्होत्रा, कर्नल एस कपूर, गौरव, अनिल कपूर, योगेश बांगिया, संजीव शर्मा, मीनू व विश्वजीत तथा श्री गजेंद्र सहित पंचकूला, सोनीपत, रोहतक, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि, आरडीएटी फरीदाबाद, अप्रेन्टिसशिप एडवाईजर, आईटीआई के प्राचार्य व शिक्षक भी इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे।