सबका साथ सबका विकास-राजेश नागर
citymirrors-news- जिला के ग्राम नीमका में हरियाणा सरकार द्वारा बनाये जा चुके राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को लोगो की मांग पर तिगांव क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर के प्रयासो व उद्योग मंत्री विपुल गोयल की संस्तुति के फलस्वरूप चालू सत्र से शुरू करवाने पर चौरासीपाल की मौजिज सरदारी ने आज गांव भतौला स्थित नागर के निवास पर मुलाकात करके उनका और उद्योग मंत्री विपुल गोयल का हार्दिक आभार जताया। इस कालेज का नाम क्षेत्र के ऐतिहासिक राजा जैत सिंह के नाम पर रखे जाने की मंजूरी सरकार से दिलवाने पर भी उद्योग मंत्री श्री गोयल और श्री नागर का धन्यवाद प्रकट किया। मौजिज सरदारी ने श्री नागर के समक्ष उम्मीद जताई की अब इस कालेज के शुरू हो जाने से क्षेत्र के बच्चों को पॉलिटेक्निक सम्बंधित शिक्षा नजदीक प्राप्त होने से उनका भविष्य उज्जवल होगा। इस मौके पर चौरासीपाल की सरदारी को सम्बोधित करते हुए राजेश नागर ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर कार्य करने में लगी हुई है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल, केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश और खासकर फरीदाबाद व तिगांव विधानसभा क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है। नागर से मिलने वालो में धर्मपाल ठेकेदार (पूर्व मेंबर), जगवीर सरपंच, खडक़ सिंह चैयरमेन, अजित सरपंच, हरिचंद सरपंच, बाबा रामकेवल, राजेन्द्र मेंबर, जिला पार्षद सुरजीत अधाना, खिच्चू लाला, राजवीर सरपंच, राजू लहंडौला, पूर्व ब्लॉक पंचायत समिति सदस्य राम निवास नागर, हरिया सूबेदार, धर्मेंद्र (मुंडे), जयकरण मेंबर, जगते ठेकेदार, चतरसिंह प्रधान, देवेन्द्र नागर पूर्व उपचैयरमेन, किरणपाल मेंबर, धर्मप्रकाश नागर, जतनपाल नंबरदार, बाबू बुढेना, भरता बाबा बुढेना, रणजीत भाटी तथा अजब सिंह भतोला सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।