19 नवंबर को फरीदाबाद- गुरुग्राम रोड पर बंद रहेंगे भारी वाहन।
Citymirrors-news-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगमन को लेकर 19 नवंबर की सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक फरीदाबाद से पाली-मांगर टोल रोड के रास्ते किसी भी भारी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सुरक्षा कारणों के चलते इस दिन गुरुग्राम की ओर किसी भी भारी वाहन को नाके से पहले ही रोक दिया जाएगा, इसलिए बेहतर होगा कि भारी वाहन चालक पाली सोहना रोड के जरिए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे।डीसीपी ट्रैफिक लोकेंद्र सिंह के निर्देश पर भारी वाहनों पर रोक लगाए जाने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की जाएगी। जहां तैनात यातायात पुलिसकर्मी किसी भी भारी वाहनों को पाली मांगर टोल रोड की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। यातायात थाना प्रबंधक के मुताबिक एक नाका पाली चौकी के समीप, दूसरा नाका गुरुग्राम मोड पर सैनिक कॉलोनी के समीप, तीसरा नाका मांगर क्षेत्र में बनाया जाएगा, जहां करीब छह पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। 19 नवंबर की सुबह पांच बजे से ही नाके लगाकर वाहनों को रोकने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। इस दिन सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक भारी वाहनों पर पूर्ण रूप से रोके रहेगी। इस निर्धारित समय के बाद ही भारी वाहनों को जाने की अनुमति दी जाएगी। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से व्यवस्था कर ली गई है। यातायात विभाग के सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को इस बारे में सूचना दे दी गई है।