एफआईए के बैनर तले प्रमुख औद्योगिक संस्थान सी दास ग्रुप ने पुलिस प्रशासन को पेट्रोलिंग के लिये गाड़ी भेंट की।
Citymirrors-news- फरीदाबाद में आम जनता के साथ-साथ उद्योग प्रबंधक सदैव पुलिस प्रशासन की सहायता हेतु तत्पर रहे हैं और इसी सहयोग से कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाया जा सका है। औद्योगिक संस्थानों द्वारा पुलिस प्रशासन की सहायतार्थ सदैव योगदान दिया जाता रहा है, और पुलिस प्रशासन को पेट्रोलिंग के लिये औद्योगिक संस्थानों द्वारा दिये जा रहे वाहन इसी योगदान की एक कड़ी कहा जा सकता है।
फरीदाबाद पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों ने यहां प्रमुख औद्योगिक संस्थान सी दास ग्र्रुप द्वारा भेंट की गई गाड़ी के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि औद्योगिक संस्थान विशेषकर फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और उसके सदस्यों द्वारा जिस प्रकार पुलिस व जिला प्रशासन को सहयोग दिया जा रहा है वह अनुकरणीय है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि लगभग १० माह पहले पुलिस के पेट्रोलिंग स्क्वायड में १५ वाहन थे, परंतु आज उनकी संख्या २५ हो गई है जो औद्योगिक संस्थानों द्वारा समाज को अपराधमुक्त एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण प्रदान करने में भूमिका को दर्शाता है।
इस अवसर पर सी दास ग्रुप के चेयरमैन श्री बी आर भाटिया ने कहा कि सामाजिक कार्यों में प्रत्येक व्यक्ति, संस्था व संगठन का योगदान आवश्यक है। आपने कहा कि सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में योगदान देना हमारी संस्कृति को ही नहीं बल्कि हमारे संस्कारों को भी दर्शाता है। आपने बताया कि सी दास ग्रुप पिछले काफी समय से समाज में बच्चों की पढ़ाई, नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्यरत है।
इस अवसर पर प्रमुख उद्योग प्रबंधक एवं कोहिनूर आफ फरीदाबाद श्री के सी लखानी ने पुलिस आयुक्त सहित सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने समाज व मानव कल्याण के कार्यों को सदैव प्राथमिकता दी है। श्री लखानी नेकहा कि औद्योगिक संस्थानों के लिये कार्य करने के साथ-साथ एफआईए ने अपने सदस्यों के सहयोग से मानव सेवा के प्रोजैक्ट में अपना योगदान दिया। यही नहीं आकस्मिक स्थिति तथा प्राकृतिक आपदा के समय में भी एफआईए के सदस्यों ने सदैव आगे बढ़कर योगदान दिया। श्री लखानी ने एफआईए सदस्यों द्वारा पुलिस प्रशासन को गाडिय़ां भेंट करने, स्वच्छता अभियान में भागीदारी, सौंदर्यकरण मुहिम में योगदान तथा अन्य प्रोजैक्टों में पुलिस व जिला प्रशासन को दिए गए सहयोग का जिक्र करते विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी यह परम्परा जारी रहेगी।
इस मौके पर सर्वश्री नवदीप चावला, एस के जैन, मनमोहन गर्ग, सतीश गोंसाई, सतीश भाटिया, शम्मी कपूर, संजय गुलाटी,नरेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता, मोहन सिंह भाटिया, वेद भाटिया, पारूल रतड़ा, जोगेश भाटिया, आर के भटिया, विपिन भाटिया, जगदीश भाटिया, श्रीराम अग्रवाल के साथ-साथ डीसीपी एनआईटी विक्रम कपूर, डीसीपी हैडक्वार्टर निकिता गहलौत, एसीपी हैडक्वार्टर शाकिर, एसीपी राधेश्याम, एसएचओ अशोक, एसएचओ सांगवान, एसएसओ हरदीप की भी उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।