फ़रीदाबाद में बड़खल विधानसभा के कई स्कूलो की हालत दयनीय।धर्मवीर भड़ाना
Citymirrors-news- आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने बुधवार को फरीदाबाद के गांव अनखीर के सरकारी स्कूल का दौरा किया और वहां सुविधाओं का जायजा लिया। जहां उन्होंने पाया कि स्कूल की हालात बद से बद्तर है और भवन जर्जर हालात में है। स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था नही है, शौचालय इतने गंदे हैं कि बदबू के मारे . बु रा हाल है। ऐसे माहौल में बच्चे किस प्रकार शिक्षा ग्रहण