भारी पुलिस फोर्स होने के बावजूद लोगो के विरोध के सामने शिवालय कॉलोनी में तोड़फोड़ नही कर पाया नगर निगम।
Citymirrors-news-भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बावजूद नगर निगम द्वारा एनआईटी नंबर 2 के सी व डी ब्लाक खोखा कालोनी में की जाने वाली बड़ी तोडफोड की कार्रवाई को टाल दिया गया। यह कार्रवाई एनआईटी नंबर 2 में रहने वाले जन कल्याण समिति की याचिका पर हाईकोर्ट के आदेश पर की जानी थी। तय कार्रवाई के अनुसार भारी पुलिस फोर्स वीरवार की सुबह करीब नौ बजे निगम सभागार में पहुंच गई। कई थानों के एसएचओ ने भी मोर्चा संभाल लिया था। पंरतु निगम प्रशासन की ओर से ढील रहने की वजह से यह तोडफ़ोड़ नहीं हो पाई। निगम प्रशासन ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस फोर्स तो मांग ली थी, पंरतु अपनी ओर से कोई तैयारी नहीं की। डयूटी मजिस्टे्रट, एंबुलेंस एवं फायर बिग्रेड की भी व्यवस्था नहीं हो पाई थी।
जबकि दूसरी ओर पुलिस फोर्स करीब दो बजे तक निगम सभागार में डेरा डाले बैठी रही। पुलिस अधिकारियों को जब लगा कि संभवतय: निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई में देरी हो रही है, तब डीसीपी एनआईटी विक्रम कपूर ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। इस बातचीत के बाद वीरवार को होने वाली कार्रवाई को टाल दिया गया।
लेकिन इससे पहले डीसीपी ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी की पूरी वीडियोग्राफी तैयार करवाई। अमूमन निगम प्रशासन ऐसी कार्रवाई ना होने पर ठीकरा पुलिस फोर्स के सिर मंढ देता हैं। तोडफ़ोड़ की कार्रवाई ना होने की स्थिति में कोर्ट में कह दिया जाता है कि उन्हें पुलिस फोर्स उपलब्ध नहीं करवाई गई। इसलिए डीसीपी ने अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर ली।
जबकि दूसरी ओर प्रभावित स्थान पर खौफजदा लोग एकजुट हो गए। उन्हें आक्सीजन देने के लिए स्थानीय नेता भी काफी संख्या में पहुंच गए।
मुख्यतौर पर पूर्व विधायक चंदर भाटिया , आम आदमी पार्टी के नेता धर्मवीर भड़ाना एवं कर्मचारी नेता नरेश शास्त्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह तोडफ़ोड़ की कार्रवाई किसी सूरत में नहीं होने देंगे। बताया गया है कि प्रभावित होने वाले लोगों ने भी अपने स्तर पर मुकाबला करने की पूरी तैयारी की हुई थी। सीआईडी ने भी इस बारे में दो दिन पहले ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी। यहां बता दें कि यदि तोडफ़ोड़ जैसी कोई कार्रवाई होती है तो करीब दस हजार लोग प्रभावित हो सकते हैं। देखना अब यह है कि सरकार व निगम प्रशासन इस बड़े मसले के समाधान हेतु क्या प्रभावी कार्रवाई करता है।