सदन की बैठक में नही पहुंचे कमिशनर , पार्षदों ने कहा ऐसे अधिकारी ही करते सरकार को बदनाम।
Citymirrors-news-बुधवार को काफी मशक्कत के बाद फरीदाबाद में नगर निगम के सभी पार्षदों की बैठक हुईं । लेकिन नगर निगम के कमिश्नर मोहम्द शाइन के ना आने के कारण ज्यादातर पार्षद भड़क उठे. और उनको बुलाने और उनके खिलाफ करवाई करने की मांग रखने लगे। कई पार्षद खड़े होकर सदन में वाकआउट करने लगे तो मेयर सुमन बाला ने उन्हें मनाने की कशिश करते हुए शांत करने का प्रयास किया । जिसके बाद पार्षद सदन की मीटिंग में शांत हो गए । मीटिंग में मौजूद वार्ड 26 के पार्षद अजय बैसल ने सदन के सामने मांग रखी कि सदन की बैठक चालू रहनी चाहिए लेकिन नगर निगम कमिशनर से जवाब भी लेना चाहिये। गौरतलब है की तक़रीबन पांच-छह महीने से नगर निगम सदन की कोई भी बैठक नहीं हुई है. काफी महीनो के बाद बैठक होने के बावजूद कमिश्नर मीटिंग में नहीं पहुँचे. मीडिया ने भी इसको काफी उछाल था। अन्तःत जब मीटिंग हुई भी तो कॉमिशनर नही पहुँचे जिसके चलते निगम की बैठक में काफी हंगामा खड़ा हुआ. सदन की बैठक में कमिश्नर के ना आने से मीटिंग को रद्द कर दिया गया. पार्षदों ने कमिश्नर पर तानाशाह का आरोप लगाते हुए कहा है कि कमिश्नर की वजह से ही शहर में आज विकास नहीं होने दिया जा रहा है, सरकार ने अधिकारी तो फरीदाबाद में बैठा दिया है लेकिन तानाशाह की तरह अपने मर्ज़ी से काम करता है. अधिकारी हावी हो रहे है। चार साल ऐसे ही निकल दिए है। पार्षद दीपक यादव ने सदन के सामने विकास कार्यों न होने का कारण अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। पार्षद दीपक यादव ने कमिशनर पर करवाई करने की मांग की। वही सदन की मीटिंग सोमवार करने की मांग रखी। मीटिंग में मौजूद पार्षदों ने मेयर सुमन बाला को आड़े हाथो लेते हुए कहा है कि “आप बड़ी हो या कमिशनर बड़ा है. शहर की जनता ने पार्षदों को चुना है ना की कमिशनर को”. सदन की बैठक बुलाकर कमिशनर के ना आने से सभी पार्षद अपने आपको ठगा महसूस कर रहे थे। और आज तक सदन की मीटिंग में ऐसा नही हुआ। कहकर सदन का बहिष्कार करने लगे। तभी डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने भी सभी पार्षदों के सुर में सुर मिलते हुए करवाई की मांग रखी। लेकिन पार्षदों से उपस्थति दर्ज करवाने के लिये रजिस्टर पर साइन करने की बात रखी। बैठक में पार्षद कमिश्नर के खिलाफ लिखित में कार्यवाही करने पर भी अड़े दिखाई दिए और सोमवार की मीटिंग की बात रखने के बाद मीटिंग खत्म कर दी गई।