Citymirrors-news-बल्लभगढ़ श्री राधा कृष्ण मंदिर मौहर कॉलोनी में जन सेवा ट्रस्ट के स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व पार्षद राव राम कुमार की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतिथि के रुप में विधायक मूलचंद शर्मा ने भाग लिया। और रक्तदान महादान कार्यों के लिए जन सेवा ट्रस्ट की प्रशंसा की । वहीं अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह के कार्य ट्रस्ट करता रहे ऐसी वे प्रभु से कामना करते है।
रक्तदान शिविर में लोगों ने बढचढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर 130 यूनिट रक्त जमा हुआ। रक्तदान शिविर में स्थानीय युवा पार्षद व समाजसेवी दीपक यादव ने रक्तदान कर युवाओ को आगे आने का अहवान किया। जन सेवा ट्रस्ट के प्रधान पूर्व पार्षद राव राम कुमार ने कहा कि समाज में जरुरतमंद लोगों की सेवा करना । दुखी लोगों के चेहरे पर खुशी के पल देना । इससे बड़ा और कोई सेवा का कार्य नहीं हो सकता है। जन सेवा ट्रस्ट ऐसे अनेक कार्य करता रहता है। जो कि समाज की भलाई के लिए हो। और भविष्य में भी जरुरतमंदों की सेवा के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहेगा । जन सेवा ट्रस्ट आने वाले दिनों में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप सामूहिक विवाह गरीब बच्चों को शिक्षित करना पर्यावरण अंगदान सहित अनेक कार्य करेगा। इस मौके पर समाज के कई
गणमान्य लोग उपस्थित रहे।