वैश्य समाज सेक्टर 28 से 31एक अद्भुत वैश्य संगठन। विपुल गोयल
Citymirrors-news-वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31के वैश्य रजत जयंती महोत्सव में लगभग 3000 से भी अधिक जनों की उपस्थिति में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह संगठन महानगर का सबसे बड़ा सगठन ही नही बल्कि अद्भुत संगठन है।मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बड़े उद्योगपति एवं समाजसेवी नन्द किशोर अग्रवाल ने कहा कि आज इस संस्था द्वारा पिछले लगातार 25 वर्षों से सक्रिय सेवा करते हुए अपना सिल्वर जुबली वर्ष मनाना बड़ी उपलब्धि एवं अन्य समकक्ष संस्थाओं के लिए अनुकरणीय उदाहरण है।समाज के अध्यक्ष डी के माहेश्वरी,महासचिव बी आर सिंगला,उपाध्यक्ष टी पी माहेश्वरी,विष्णु गुप्ता एवं आयोजन समिति के संयोजक विकास बन्सल ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच का संचालन बी आर सिंगला ने किया।सिंगला ने संस्था के 25 वर्ष के स्वर्णिम इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था का फ्यूचर प्लान अगले तीन महीने में हर हाल में भवन के लिए भूखण्ड आलोट कराना या स्वयं खरीद कर भवन निर्माण करने का है।इस अवसर पर महोत्सव आयोजन समिति ने प्रायोजकों से एकत्रित राशि का एक 25 लाख का चेक संस्था के कोष के लिए सौंपा। मुम्बई से आये टीवी कलाकारों में भाभी जी घर पर हैं फेम हप्पू सिंह, प्रेम चौधरी एवं सुप्रशिद्ध गायक विनोद राठौड़ ने रात 12 बजे तक लोगों को बांधे रखा।यु ट्यूब सेंसेशनल डब्बू अंकल ने अपने डांस स्टाइल से एवं अमिताभ बच्चन के वेश में आये जूनियर बच्चन ने अपनी अदाओं से खूब मनोरंजन किया। महोत्सव में विधायक घनश्याम सर्राफ,टेक चन्द शर्मा,ललित नागर, सीमा त्रिखा,भानी राम मंगला,मेयर सुमनबाला,वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी,डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग,अधिवक्ता नरेंद्र बन्सल,विवेक बन्सल,एम् पी रुंगटा,नवीन अग्रवाल, आशुतोष गर्ग,विहिप के रमेश गुप्ता,पूर्व विधायक जय भगवान अग्रवाल,अरुण बजाज,स्टील मोंगेर्स वाले योगेश गुप्ता,नरेश अग्रवाल,धनेश मंगला,के के जैन,नीरज अग्रवाल, संदीप आर्य,प्रो एस सी गुप्ता,परवीन गोयल,देवेंद्र सिंगला,प्रमोद गुप्ता, सुनील अग्गरवाल,डी के सिंघल,सुषमा गुप्ता,सुरेश गर्ग,आर पी गोयल आदि विशेष अतिथि के नाते उपस्थित हुए।आई डी महाजन,बलराज गुप्ता,डी के जैन,पवन गोयल,परवीन सिंगला श्याम सूंदर बागला,सीमा जैन,प्रीति बन्सल,पूजा बन्सल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।