केना मेटल के उत्पाद सदैव उत्पाद की गुणवत्ता के लिए वचन बद्ध है।
Citymirrors-news-कटिंग टूल्स उत्पाद बनाने में वि श्व भर में अग्रणी कंपनी केना मेटल द्वारा उत्पाद की गुणवत्ता एवं अपने ग्राहकों को विक्रय पश्चात दी जाने वाली सेवाओं को और बेहतर बनाने पर परिचर्चा हेतु अपने ग्राहको का एक सेमिनार आयोजित किया।
फ़रीदाबाद के एक पांच सितारा होटल में आयोजित इस सेमिनार का आयोजन कंपनी के स्थानीय वितरक हाई टेक इंजीनियरिंग के सौजन्य से किया गया। इसमें केना मेटल के उत्पाद के फ़रीदाबाद व आसपास के लगभग एक सौ ग्राहकों एवं उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। केना मेटल के वाइस प्रेसिडेंट श्री चंद्रशेखर द्वारा सभी ग्राहकों का केना मेटल के उत्पादों में भरोसा जताने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि कंपनी सदैव उत्पाद की गुणवत्ता के लिए वचन बद्ध है और ग्राहक की संन्तुष्टि उनकी प्राथमिकता है। केना मेटल के वाइस प्रेसिडेंट गोविन्दराजन ने कहा कि कंपनी द्वारा अपने सम्मानित ग्राहकों के सुझाव सदैव स्वागतयोग्य होते हैं। सेमिनार में फ़रीदाबाद की प्रमुख औद्योगिक इकाइयों से आये प्रतिनिधियों द्वारा ऐसे आयोजन के लिए कंपनी को साधुवाद देते हुए स्थानीय वितरक हाई टेक इंजिनीरिंग द्वारा दी जा रही सेवाओं के प्रति संतुष्टि जाहिर की जिसके लिए हाई टेक के डायरेक्टर अतुल गुप्ता द्वारा धन्यवाद प्रकट किया गया। इस अवसर पर केना मेटल के महाप्रबंधक श्रीमान अंभु एवं कार्तिक रमन विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे अतुल गुप्ता द्वारा सभी कंपनी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।