गोल्डन स्टार अवार्ड -2016 के बेस्ट आयुर्वेदिक सेक्सोलोजिस्ट अवार्ड से सम्मानित शिव क्लीनिक।
citymirrors-news-दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन रिसर्च ने कंवोकेशन और गोल्डन स्टार अवार्ड -2016 का आयोजन किया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करने वाले प्रसिद्ध लोगों को सम्मानित किया गया। गोल्डन स्टार अवॉर्ड कार्यक्रम में मुख्य-अतिथि बॉलीवुड प्रसिद्ध गायिका और पद्मश्री से सम्मानित कविता कृष्णामूर्ति मौजूद रही। वहीं पद्मश्री से सम्मानित डॉ बलबीर सिंह मेदांता विशेष रुप से शामिल हुए ।
स्वास्थ्य श्रेणी में सम्मानित होने वाले शिव क्लीनिक के डायरेक्टर डाॅ जीपी सिंह को गायिका कविता कृष्णामूर्ति और डॉ बलबीर सिंह ने बेस्ट आयुर्वेदिक सेक्सोलोजिस्ट क्लीनिक का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ जीपी सिंह ने लोगों को संबाेधित करते हुए कहा कि उनके क्लीनिक को इससे पहले भी कई अवार्ड मिल चुके है। उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर 2015 का पुरस्कार, 2016 बेस्ट आयुर्वेदिक सेक्सुअल हेल्थ कंसल्टेशन क्लीनिक का अवार्ड भी उन्हें मिल चुका है। उन्होंने बताया की शिव क्लीनिक पिछले कई सालों से लगातार सेक्स समस्यायों से परेशान मरीजो को बेहतर इलाज व सुझाव देने में सक्षम रहा है हमारा एक ही मूलमंत्र है पहले इस्तेमाल करो फिर विश्वास करों। डॉ सिंह ने बताया कि उनके क्लीनिक का एक ही मकसद रहता है कि सेक्स समस्या से परेशान मरीज को उनके आयुर्वेदिक इलाज व सुझाव द्वारा सेक्स संबंधी परेशानियों से मुक्त मिले। मै नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन रिसर्च का बहुत बहुत अाभारी हूं । जिन्होंने मुझे सम्मानित कर मेरा नहीं , बल्कि उन लोगों का सम्मान बढ़ाया है जो कि शिव क्लीनिक की विश्वसनीयता पर पूरा विश्वास करते है।