छांयसा थाना क्षेत्र के गांव घरोड़ा में पानी के बूस्टर पर सो रहे एक टियूवेल ऑपरेटर की सिर में गोली मार कर हत्या।
Citymirrors.in-बीती रात थाना क्षेत्र के गांव घरोड़ा में स्थित नगर निगम के पानी के बस्टर पर सो रहे एक 23 वर्षीय टीयूवेल ऑपरेटर की अज्ञात शख्स ने सिर में गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करा कर आज उसके परिजनों को सौप दिया हैं। छांयसा थाना पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर, इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। एसीपीतिगांव अमन यादव का कहना हैं कि गांव घरोड़ा स्थित नगर निगम की पानी के बूस्टर पर मोहित 23 साल व सागर दोनों ही ऑपरेटर और साथ में ही चौकीदारी किया करते थे। रात करीब 11 बजे बूस्टर पर मोहित सो रहा था और सागर पानी देखने के लिए गया हुआ था। इस बीच किसी अज्ञात शख्स ने मोहित को सोते हुए अवस्था में सिर में गोली मार दी जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। उनका कहना हैं कि पुलिस ने मोहित के शव को अपने कब्जे में लेकर रात को ही बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया था और आज उसके शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया हैं। छांयसा थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। उनका दावा हैं कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।