सर छोटू राम मेमोरियल ने होनहार बच्चों को सम्मानित किया
Citymirrors.in-समाज फरीदाबाद द्वारा सेक्टर 16 स्थित किसान भवन में आयोजित सर छोटू राम मेमोरियल अवॉर्ड सेरिमनी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने होनहार बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जाट समाज के प्रधान व पूर्व आईएएस अधिकारी जयपाल सिंह सांगवान ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि जाट समाज फरीदाबाद समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए पिछले कई सालों से लगातार कार्य कर रहा है इसमें चाहे खिलाड़ियों बुजुर्ग छात्र-छात्राएं सभी का आत्मविश्वास बढ़ाने सहयोग की भावना से सम्मान दिया जाता है। जाट समाज के महासचिव एचएस मलिक ने बताया कि 150 स्कूलों के दसवीं क्लास के टॉपर बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है इसमें सरकारी व गैरसरकारी सभी स्कूलों के बच्चे शामिल है। उनको स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जा रही है। ताकि उनका हौसला बड़े और भविष्य में आगे निरंतर बढ़ते रहें। मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि असल में आज के हीरो छात्र-छात्राएं है। जो अपनी मेहनत से अपने भविष्य को संवारने के लिए लगे हुए हैं और पढ़ाई में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा देश व समाज कल्याण के लिए कराए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया और जाट समाज को बधाई का पात्र बताते हुए सराहना की। राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी ने भी अपनी कविताओं से कार्यक्रम में समा बांध दिया स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा उनके माता-पिता ने भी कार्यक्रम में कविताओं का लुफ्त उठाया और सर छोटूराम द्वारा अपने जीवन में की गई उपलब्धियों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की कार्यक्रम में पूर्व आईएएसअधिकारी महेंद्र कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्होंने सर छोटूराम के जीवन के बारे में अनेक महत्वपूर्ण बातों से सबको अवगत कराया। पूर्व आईपीएस अधिकारी महेंद्र सिंह श्योराण, आरएस दहिया, राजवीर तेवतिया, ने भी अपने विचार रखें।कार्यक्रम में विजेंद्र फौजदार, प्रेम रमेश चौधरी, मुनेश नरवाल, प्रेम धनखड़, राज सिंह, कमल चौधरी सहित अनेक सदस्य गण वह समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद थे।