मृतक मोहित की उसके दोस्तों ने ही की थी गोली मारकर हत्या।
Citymirrors.in-मोहित हत्याकांड में आज डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने मृतक मोहित के दो दोस्तों को गिरफ्तार किए हैं,पकडे गए दोनों आरोपी दोस्तों के पास से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस की माने तो दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर, अगले तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया हैं, मृतक मोहित के सिर में मारी गई थी पांच गोलियां।प्रभारी नवीन कुमार का कहना हैं कि बीते 20 दिसंबर की रात को गांव घरोड़ा के बहार बने पानी के बूस्टर पर ऑपरेटर मोहित व सागर डियूटी कर रहे थे उस दौरान उसके सिर में गोली मार कर उसकी हत्या अज्ञात शख्स ने कर दी थी। इसके बाद थाना छायंसा में मुकदमा नंबर -305 दर्ज किया गया था जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 व 25 -54 -59 आर्म एक्ट को दर्शाया गया था।