अन्यथा प्रशासन को मजबूरी के कारण स्वर्गीय सचिन के शव का सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार करना पड़ेगा । गजेंद्र सिंह एसीपी एनआईटी
Citymirrors.in-मृतक सचिन के परिजन नगर निगम के बाहर काफी दिनों से धरने पर बैठे है। और एक पार्षद पर एफआईआर दर्ज करने पर अड़े हुए है। परिजनों ने सचिन पर हमले में उक्त पार्षद के शामिल होने का दावा किया और वही एफआईआर से नाम हटाने का आरोप लगाते हुऐ धरने पर बैठे है मंगलवार को गजेंद्र सिंह एसीपी एनआईटी फरीदाबाद ने नोटिस जारी करते हुआ है कि FIR , No 640 दिनांक 28 -09- 2018 थाना मुजेसर के संबंध में स्वर्गीय सचिन की नाश 120 घंटे से भी ज्यादा समय से बीके हॉस्पिटल में रखी हुई है।मुताबिक बीके हॉस्पिटल डॉक्टर के, बीके हॉस्पिटल में शव को अधिक देर तक सुरक्षित रखने के जरूरी उपकरण व सामग्री नहीं है।जिसके कारण मोर्चरी में संक्रमण एवं बीमारी फैलने का पूरा खतरा बना हुआ है।इसलिए Indian Succession Act 1925 के तहत स्वर्गीय सचिन के, सभी परिजनों से विनम्र निवेदन है कि आप तुरंत बीके से मृतक सचिन का शव प्राप्त करके उनका सम्मानजनक अंतिम संस्कार करें ।अन्यथा प्रशासन को मजबूरी के कारण स्वर्गीय सचिन के शव का सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार करना पड़ेगा और इस प्रकरण की प्रक्रिया के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।