बैडमिंटन खिलाड़ी और सीनियर कोच संजय सपरा ने युगल में जीता खिताबी मुकाबला।
Citymirrors.in- केएल मेहता दयानंद स्कूल सेक्टर सात के इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय वैटर्न बैडमिंटन चैंपियनशिप बुधवार को संपन्न हो गई। समारोह पर दीपक कटारिया, संजय अरोड़ा और आनंद मेहता मुख्य अतिथि थे। इनके अलावा यमुनानगर के न्यायाधीश अमित गर्ग और पानीपत के न्यायाधीश मुकेश भी मौजूद थे। प्रतियोगिता में 50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के युगल में फरीदाबाद के संजय सपरा और पवन की जोड़ी ने राज्यस्तरीय चैंपियनशिप जीती। संजय सपरा जाने माने बैडमिंटन कोच और बिजनेसमैन है। इस अचिवमेंट पर खेेेल प्रेमियों ने बधाई दी है। वही निर्णायक मुकाबले में गुरुग्राम के दिनेश सैनी और नरेंद्र शर्मा को जोड़ी को हराया। एकल मुकाबले में हिसार के पवन असीजा ने गुरुग्राम के नरेंदर शर्मा और अंबाला के राजेश कुमार ने गुरुग्राम के दिनेश को मात दी। 60 वर्ष से अधिक वर्ग में पंचकूला के जसविंदर सिह ने गुरुग्राम के डॉ.एपी सिह को और रोहतक के गुलशन बजाज ने पंचकूला के सतपाल पुनिया को मात दी। वहीं 65 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में गुरुग्राम के सतीश गुप्ता ने कुरुक्षेत्र के ज्ञानसाग आहूजा, 55 वर्ष से अधिक वर्ग में हिसार के सतबीर ¨सह ने फरीदाबाद के डॉ. दिनेश रंगा को, 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में गुरुग्राम के सतीश गुप्ता ने सोनीपत के वीके भाटिया को मात देकर खिताबी मुकाबला जीता। 45 वर्ष से आयुवर्ग के युगल में सुरेंद्र कुमार-वीरेंद्र कुमार की जोड़ी ने मुनीश बंसल-नवीन मिगलानी को हराया। 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में कैथल के पंकज बंसल-विनय भल्ला की जोड़ी ने देशपाल व मुकेश मदान को हराया। 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के युगल में पंचकूला के जस¨वदर ¨सह व सतपाल अंगुरला ने फरीदाबाद के एनके जैन- सुरेश आर्या की जोड़ी को हराया। 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के डबल्स में अनूप बंसल व डॉ. पीसी तिवारी की जोड़ी ने केके शर्मा व सौमेन की जोड़ी को हराया।70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के युगल में गुरुग्राम के सतीश गुप्ता-डब्ल्यूसी गोयल की जोड़ी ने फरीदाबाद के डॉ.डीपी खातन व एमएच चौधरी को हराया। इस दौरान अल्का चुघ, बीआर भंडारी, एनके जैन, सूबे ¨सह मान, हेमंत शर्मा, म¨हदर सपरा, अनुज, राजदीप अमर ¨सह व सीपी मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।