सात दिन बाद मिला दिल्ली में डूबे पवन का शव महिला व उसके बच्चे को बचाने के लिए नहर में कूदा था आटो चालक पवन
Citymirrors.in-फरीदाबाद। बीते शनिवार को एक महिला और उसके बच्चे को दिल्ली स्थित मीठापुर नहर में डूबने से तो बचा अपनी जान गंवाने वाले पवन शाह का शव आज दोपहर को फरीदाबाद के सैक्टर-3 पुलिस ने बरामद किया है। सैक्टर-3 चौकी प्रभारी रामनाथ इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पवन के परिजनों व दिल्ली पुलिस ने शव को पहचान लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 22 दिसम्बर शनिवार को 30 वर्षीय ऑटो चालक पवन शाह सवारी को छोडक़र घर लौट रहा था। उसने देखा कि मीठापुर नहर पुल से एक महिला ने गोद में लिए अपने बच्चे के साथ नहर में छलांग लगा दी। पवन ने महिला और बच्चे को बचाने के लिए बिना कुछ सोचे समझे पानी में छलांग लगा दी।
यह देखकर वहां से गुजर रहे तीन लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर महिला और उसके बच्चे को बचा लिया, लेकिन इसी बीच ऑटो चालक पवन शाह पानी के तेज बहाव में बह गया। तीनों राहगीरों राजवीर, जमील और संजीव ने घटना के बारे में जैतपुर थाने को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पवन की तलाशी शुरू की। हालांकि उसका शव बरामद नहीं हुआ था। जिसके बाद दिल्ली फायर बिग्रेड़ के गोताखोरों के अलावा दिल्ली बोट क्लब के सदस्य लगातार पवन के शव को नहर में ढंूढने में लगे हुए थे। आज दोपहर सैक्टर-3 चौकी प्रभारी रामनाथ को राहगीरों ने नहर में शव बहने की सूचना दी। इसी बीच उन्होंने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया तथा कन्ट्रोल रूम पर इसकी सूचना दे दी। इसी बीच चौकी प्रभारी रामनाथ को पता चला कि दिल्ली पुलिस को भी एक व्यक्ति के शव की तलाश है। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस के कन्ट्रोल रूम तथा थाना जैतपुर पुलिस से सम्पर्क साधा। थाना जैतपुर पुलिस परिजनों को लेकर फरीदाबाद पहुंची और शव को पहचान लिया।