घरेलू नौकरानी ने पहले दिन ही घर के बुजुर्ग दंपती को बेहोशी की दावा खिलाकर घर का समान साफ किया।
Citymirrors.in-एनआइटी-1और 2 चौक के पास एक घर में ट्रायल पर रखी गई घरेलू नौकरानी ने पहले दिन ही घर के बुजुर्ग दंपती को बेहोशी की दावा खिलाकर घर का समान साफ कर दिया। बुजुर्ग दंपती को एस्कोर्ट्स फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि उनके होश में आने पर बयान लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बुजुर्ग इंदर लखानी यहां पत्नी शशि लखानी के साथ रहते हैं। उनकी एक बेटी है, जिसकी शादी कर दी। वह भी पास में ही पति व बच्चों संग रहती है। दामाद ने बताया कि करीब 28 वर्षीय एक महिला उसके सास-ससुर के पास काम मांगने आई थी। उन्होंने शनिवार को उसे ट्रायल पर रख लिया। दिन में उसने दोनों को चाय बनाकर पिलाई। चाय पीते ही दोनों बेहोश हो गए।इसके बाद घरेलू सहायिका ने मालकिन के हाथों से सोने के कड़े व अलमारी से काफी सामान समेट लिया और फरार हो गई। पुलिस का कहना है कि दोनों को होश आ गया है, मगर अभी वे बयान देने की स्थिति में नहीं है। उनके बयान से पता चलेगा कि घरेलू सहायिका क्या-क्या सामान लेकर गई है।