ग्रंथों व हमारी संस्कृति में महिलाओं के सम्मान के लिए सीख दी गई है। एसएस बांगा
Citymirrors.in- श्रीराम शिक्षण संस्थान की ओर से सेक्टर-21ए स्थित गोल्ड फील्ड पब्लिक स्कूल में आत्मरक्षा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम कपूर और वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग प्रबन्धक एवं सार्क चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के गवर्निग बाडी के सदस्य स. एसएस बांगा ने कहा कि महिलाओं का सम्मान सभ्य समाज की पहचान है। ग्रंथों व हमारी संस्कृति में महिलाओं के सम्मान के लिए सीख दी गई है। श्री बांगा ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न संगठनों, सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, वह सराहनीय हैं और इस संबंध में हमें भी आगे बढक़र अपना योगदान देना चाहिए। श्री बांगा ने स्कूल की ओर से छात्राओं को सशक्त व सक्षम बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई भी दी। बच्चों को कुछ महीनों के बाद होने वाले एग्जाम की तैयारियों कोो लेकर मन लगाकर पढ़ाई पर ध्यान दे। श्री बांगा ने कहा की बच्चों आप देश का भविष्य है। आप के हाथों में कल देश की बागडोर रहने वाली है।इससे पहले कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्यातिथियों के दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति नाटक, योगा, कराटे आदि का प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य डा. अमृता ज्योति सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर जवाहर कॉलोनी ब्रांच के प्रंबधक विक्रम राठौर, बीके चौक ब्रांच से अध्यापक भूपेश सहित गोल्ड फील्ड का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।