कांग्रेस प्रदेश सचिव सुमित गौड़ ने बाजारों में पदयात्रा निकालकर दुकानदारों की समस्याएं सुनी।
Citymirrors.in-नववर्ष के अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने ओल्ड फरीदाबाद बाजार, सेक्टर-7-10 मार्किट, भारत कालोनी एवं बल्लभगढ़ बाजारों में पदयात्रा निकालते हुए व्यापारियों व दुकानदारों को कलेंडर, डायरी व मिठाई भेंट कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी और बताया कि 2019 में उन्हें जनविरोधी भाजपा सरकार से मुक्ति मिल जाएगी। इस अवसर पर जयदीप पाराशर, मनोज माहौर, कपिल पाराशर, योगेंद्र गर्ग, कृपाल सिंह वाल्मीकि, नीरज गुप्ता, अनूप गर्ग, युवा समाज सेवी गोल्डी, देव पंडित, दिनेश पंडित, प्रदीप भट्ट, एडवोकेट गौतम नारायण सिंह, गिर्राज वत्स, हिमांशु वत्स, सुमित वत्स, भीम सिंह, समाजसेवी वरुण बंसल, सोनू, निखिल कोहली, पवन, विजय यादव सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान व्यापारियों व दुकानदारों ने सुमित गौड़ को बताया कि भाजपा सरकार में नोटबंदी व जीएसटी जैसे काले कानून ने उनके कामधंधे पूरी तरह से तबाह करके रख दिए। उन्होंने बताया कि व्यापारी वर्ग में इस कद्र मंदी की मार चल रही है, जिसके छोटे व्यापारी तो पूरी तरह से बर्बाद हो गए और उनके समक्ष रोजी रोटी की भी समस्या पैदा होने लगी है। व्यापारियों की व्यथा सुनते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार के इन काले कानूनों ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के व्यापारी व दुकानदारों को आर्थिक स्तर पर कमजोर करने का कार्य किया है। भाजपा के चार वर्षाे में देश व प्रदेश की तरक्की पूरी तरह से रुक गई है और आज लोग इस भाजपा सरकार को प्रदेश व देश से चलता करने का मन बना चुके है। सुमित गौड़ ने मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के चुनावों में जो जनादेश आया है, उसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है और 2019 में इस जनविरोधी सरकार का सत्ता से जाना तय है। उन्होंने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ होगा और कांग्रेस बहुमत से सत्ता में आएगी और देश में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनकर भारत को मजबूत करने का कार्य करेंगे वहीं हरियाणा में भी कांग्रेस सरकार आने पर व्यापारियों व दुकानदारों के हितों में नई-नई योजनाएं क्रियान्वित की जाएगी।