यशोदा नंदन को ह्दय मेंं बसाने से माया,मोह और संसार का कुंदन समाप्त जाता है। श्री कृष्णा स्वामी जी महाराज
Citymirrors.in-सेक्टर-9 के कोठी नम्बर-182-183 में पवन बजाज और सलोचना बजाज वह समस्त बजाज परिवार के सौजन्य से श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया जा रहा है। जिसमे देश के प्रसिद संत श्री महामंडलेश्वर श्री कृष्णा स्वामी जी रोजाना ही कथा के जरिये भगवानों की विभिन्न दार्शनिक लीलाओं का वर्णन कर रहे है। वही रोजाना ही अद्धभुत और आकर्षण झांकी लोगों को देखने को मिल रही है । कथा में रोजाना ही बजाज परिवार के सदस्य झांकी में नज़र आ रहे है। जिसे भक्तजनों की भीड़ काफी पसंद कर रही है कथा के छठे दिन कृष्ण लीला का आयोजन किया गया। जिसमे बच्ची अनान्य कृष्ण जी के रूप में नज़र आई। संत श्री महामंडलेश्वर श्री कृष्णा स्वामी जी महाराज ने कृष्ण जी का बखान करते हुऐं कहा की धरती का प्राणी संसारिक मोह माया में ऐसा फंस गया है। की उसे अच्छे बुरे का ज्ञान नही रह गया है। आज धरती पर इतना पाप बढ़ गया है । जिसकी कोई कल्पना ही नही कर सकता है। महाराज ने कहा की जब भी पृथ्वी पर पापा बढ़ता है, अधर्म को बोलबाला ज्यादा होने लगता है तो भगवान किसी भी रूप में अवतार लेकर धर्म की रक्षा करते है। संत श्री महामंडलेश्वर श्री कृष्णा स्वामी जी महाराज ने कहा की यशोदा नंदन को ह्दय मेंं बसाने से माया,मोह और संसार का कुंदन समाप्त जाता है। कथा का वर्णन सुन श्रद्धालु भक्ति भाव में खोकर नृत्य करने लगे।कथा में बजाज परिवार की और से समाजसेवी अरुण बजाज ने आये हुऐं सभी भक्तजनो का धन्यवाद किया।वही भक्तजनो ने श्रीकृष्ण के साथ डांडिया भी किया। और भजनों पर जमकर डांस किया। कथा में गौतम चौधरी, रमेश झवर,विनोद चौधरी,मुकेश बंसल,पवन गुप्ता,मनोज टांटिया, सुशील भाटिया,पवन वशिष्ट, वासुदेव अरोड़ा सहित सैकड़ो लोगों ने कथा में भाग लिया। वही प्रसाद ग्रहण किया।।