ग्रीन फील्ड कालोनी में यूआईसी के चेयरमैन भारत भूषण व पार्षद हेमा ने 14 लाख की लागत से बनने वली दो सड़कों का शिलान्यास किया।
Citymirrors.in-ग्रीन फील्ड कालोनी में शनिवार को भागीदारी योजना के तहत 14 लाख रुपए की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी के चेयरमेन भारत भूषण व वार्ड की पार्षद हेमा बैंसला ने संयुक्त रूप से नायरियल फोड़ कर किया। यह सड़कें जब से कालोनी बसी हैं ,उसी वक़्त से यहां की सड़कें ऊबड़ खाबड़ और टूटी फूटी हुई थी।चेयरमैन भारत भूषण का कहना हैं कि ग्रीन फील्ड कालोनी जिसे यूआईसी कंपनी ने तक़रीबन 40 साल पहले बसाया हुआ था,तभी से लेकर इस कालोनी में मुलभुत सुविधाएं नहीं के बराबर थी, इन कारणों से यहां के निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, गर्मियों में पानी और बिजली की समस्याओं के लेकर सड़कों पर जाम लगाना पड़ता था। जब भी कालोनी की सड़कों पर बच्चे खेलते हुए गिर जाते थे तो उन्हें अच्छी खासी जख्म हो जाती थी व कई बार ऐसा भी होता था की बड़ी गाड़ियों को इन सड़कों से गुजरते वक़्त टायर के नीचे आए पत्थर उछल कर लोगों चोटें लग जाती थी और वह लहूलुहान हो जाते थे।