Citymirrors.in-लॉयन्स क्लब फरीदाबाद सूर्या द्वारा निस्वार्थ भाव से हमेशा ही नेक कार्य करना अपने आप में बहुत बड़ी मिसाल है। अपने बच्चों द्वारा सताए गए बेघर बुजुर्ग लोगों की सेवा करना भगवान को खुश करने के बराबर है यें बात लॉयन्स क्लब सूर्य के बैनर तले डबुआ कॉलोनी स्थित एसोसिएशन फॉर दा वेलफेयर ऑफ हैंडीकैपड ओल्ड ऐज होम में कम्बल वितरण कार्यक्रम बोल रहे थे। कार्यक्रम में लॉयन आरपी हंस चेयरमैन प्रोजेक्ट मोनिटर कमेटी , लॉयन्स क्लब फरीदाबाद सूर्या के प्रधान गुरुचरण खुराना ,लॉयन एलडी पांडे,आईसी गोयल, आईडी अरोड़ा ने नगेन्द्र भड़ाना विधायक एनआईटी का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने और क्लब के सदस्यों ने 70 कम्बल बुजुर्ग लोगों को बांटकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर ओल्ड ऐज होम के जरनल सेक्रेटरी कमलेश कुमार ने बुजुर्ग लोगों को हो रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिसे विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने एक हफ्ते के अंदर पूरा करने का वादा किया। इस मौके पर प्रधान गुरुचरण खुराना ने कहा की यहां उपस्थित हमारे माता पिता के समान बुजुर्ग लोग अपने आप को बिल्कुल भी असहाय और लाचार ना समझे । लॉयन्स क्लब फरीदाबाद सूर्या निरंतर यहां आकार जरूरत के नेक कार्य करती रहेंगी।