वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 ने रजत जयंती वर्ष में लगाए कैम्प में 225 यूनिट रक्त संग्रह किया ।
Citymirrors.in-फरीदाबाद महानगर में NGO केटेगरी में रक्तदान में प्रथम स्थान प्राप्त वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 ने हर वर्ष की तरह अपने रजत जयंती वर्ष में लगाए कैम्प में 225 यूनिट रक्त संग्रह किया। आज लोहड़ी के दिन सेक्टर 28 रघुनाथ मन्दिर में आयोजित किये गए इस कैम्प में प्रातः 8 बजे से ही रक्तदाताओं की कतारें लग गई थी, समाज के महासचिव बी आर सिंगला ने बताया कि रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से लगाये इस कैम्प में कुल 247 ब्लड डोनर्स ने पंजीकरण कराया। कैम्प में जहां अब की बार महिलायों ने ज्यादा भागीदारी की वहीं हीमोग्लोबिन कम होने के चलते महिलाओं के पंजीकरण रिजेक्ट भी बहुत हुए। कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे NIA के आई जी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आलोक मित्तल ने डोनर्स को मोटीवेट किया,तथा आयोजक टीम वैश्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए प्रेरित किया। श्री मित्तल ने कहा कि हमे गांवों में भी जाकर ऐसे कैम्प लगाने चाहिएं ताकि गांव के लोग भी इस कि महत्वता को समझें। बी आर सिंगला ने मित्तल जी को आश्वासन दिलाया कि वैश्य समाज बहुत जल्दी अगला ब्लड कैम्प किसी गाँव मे लगाएगा। विशिष्ठ अतिथि के रूप में विहिप के प्रदेशाध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता,उद्योगपति सुरेश गर्ग, लोहे के बड़े डीलर राज कुमार गुप्ता एवम अरुण मित्तल भी उपस्थित हुए।
समाज के अध्यक्ष डी के माहेश्वरी ने बताया कि समाज के पास पिछले 8 वर्षों के ब्लड डोनर्स का डाटा है,बस 80% डोनर्स तो हर वर्ष उन्ही में से नियमित रक्तदान करने को आगे आते हैं,शेष 20% नए रक्तदाता जुड़ जाते हैं। हमारी टीम के सभी 58 सदस्यों में 15-15 नामों की सूची बांट दी जाती है,जिससे प्रत्येक डोनर से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें कैम्प तक लाने के अनुवर्ती प्रयास के आधार पर ही हम अपने तय टारगेट को प्राप्त कर लेते हैं।कैम्प में पवन गोयल,बलराज गुप्ता, विष्णु गुप्ता,रविकांत सिंघल,दीप चन्द गुप्ता,डी के जैन,कपिल गर्ग,पी डी गर्ग,परवीन सिंगला आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।